देश में सबसे ज्यादा बोलने वाले राहुल ने सदन में 5 साल में एक सवाल भी नहीं पूछा, सबसे ज्यादा सवाल सुप्रिया ने पूछे, रिपोर्ट-नैना

नई दिल्ली 13 फरवरी । आज लोकसभा का कार्यकाल का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ हो गया । इस 16वी लोकसभा में सबसे ज्यादा रोचक बात यह उभर कर सामने आई कि इसमें 15वे के मुकाबले कहीं ज्यादा काम और विधेयक पारित हुए ।

इन सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पिछले 5 साल में एक भी सवाल नहीं पूछा।

संसदीय कामकाज पर नजर रखने वाली वेबसाइट द्वारा बुधवार को सदन के कामकाज पर रिपोर्ट जारी की गई है । इस रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव में एक भी सवाल नहीं पूछा।

इसके अलावा सदन में एक भी सवाल पूछने वालों में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत 31 सांसद शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सवाल पूछने के मामले में सबसे आगे रहे विजय मोहिते पाटील और धनंजय महादिक का नाम पहले तीन नंबर पर है।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव चौथे नंबर पर है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा कृषि और किसानों की आत्महत्या से जुड़े सवाल सदन में पूछे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *