नई दिल्ली 20मईः जिस मनमोहन सरकार को डीजल पेटोल के दाम को लेकर बीजेपी घेरा करती थी आज उसी सरकार मे दाम आसमान को छू रहे हैं। सन 2014 मे जो दाम थे आज उससे भी अधिक हैं। देखना है कि सरकार इस पर क्या करती है।
महंगाई का रास्ता डीजल पेटोल के दाम से निकालता है। सरकार ने कंपनियो को यह अधिकार दे दिये है कि वो रोज कीमत तय करे। आज हालत यह है कि देश मे दोनो पेटोलियम पदार्थ के दाम सबसे उंचाई पर हैं।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 76 रुपये 24 पैसा पर पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है. ये दिल्ली में पेट्रोल की सबसे ऊंची दर है. मनमोहन सरकार में पेट्रोल की कीमत की सबसे ऊंची दर 76 रुपये 6 पैसा थी, जो रिकॉर्ड मोदी सरकार के राज में आज टूट गया.
इस तरह डीजल के मामले में मनमोहन सरकार की तुलना में कीमत का रिकॉर्ड पहले टूट चुका था, अब मोदी सरकार के दौर में उनकी सरकार का रिकॉर्ड एक बार फिर टूटा है. डीजल दिल्ली में 67 रुपया 57 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. इतना महंगा डीजल इतिहास में पहली बार हुआ है.
पेट्रोल
दिल्ली में पेट्रोल सबसे अधिक महंगा 14 सितंबर 2013 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपये छह पैसे थी. कोलकाता में 83 रुपये 63 पैसे, मुंबई 83 रुपये 62 पैसे और चेन्नई 79 रुपये 55 पैसे प्रति लीटर थी. अब आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.7 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में 81.83 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.73 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.76 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 80.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.91 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 79.13 रुपये प्रति लीटर, पणजी 70.26 रुपये प्रति लीटर है.
डीजल
सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कहा कि दिल्ली में डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. डीजल की कीमत हैदराबाद में सबसे अधिक है. जहां 73 रुपये 45 पैसे में एक लीटर डीजल मिल रहा है. रायपुर में 72 रुपये 96 पैसे, गांधीनगर में 72 रुपये 63 पैसे, भुवनेश्वर में 72 रुपये 43 पैसे, पटना में 72 रुपये 24 पैसे, जयपुर में 71 रुपये 97 पैसे, रांची में 71 रुपये 35 पैसे, भोपाल में 71 रुपये 12 पैसे, मुंबई में 71 रुपये 94 पैसे, कोलकाता में 70 रुपये 12 पैसे, चेन्नई में 71 रुपये 32 पैसे और श्रीनगर में 70 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
