देहरादून में भारी बारिश, एसपी ट्रैफिक ने की लोगों से सुरक्षित रहने की अपील

देहरादून। सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नालों के उफान पर आने से खतरे की स्थिति बनी हुई है। इसी के मद्देनज़र एसपी ट्रैफिक ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें।

एसपी ट्रैफिक ने खास तौर पर चेताया कि नदियों और बरसाती नालों के किनारे जाने से बचें। प्रशासन लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रेमनगर क्षेत्र के पलवल गांव के समीप मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नदी में खनन करने गए कुछ लोग अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार बहने वालों की संख्या लगभग 8 बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर लापता लोगों की खोजबीन में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारों पर सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *