दोगुनी रकम के झांसे में आए युवक ने गवाएं 60 लख रुपए

लखनऊ। 60 लख रुपए का दान दो हमारी संस्था में, उसके बाद हम आपको 60 लाख का दोगुना करके वापस कर देंगे……….

बस इन्हीं बातों में झांसे में आकर विराम खंड गोमती नगर निवासी आशीष सिंह ने अपने 60 लाख रुपये गंवा दिए।

मुंबई निवासी राहुल सिंह से विराम खंड गोमती नगर निवासी आशीष सिंह की एक मित्र के माध्यम से मुलाकात हुई।

दोनों की मुलाकात ओरिएंटल होटल में हुई।

उसके बाद कंपनी में 60 लाख रुपये दान देने के बाद दोगुनी रकम वापस करने को कहा गया।

60 लाख रुपए लेकर आशीष सिंह को मंगलम इंटरप्राइजेज बुलाया गया।

वहां पर कर्मचारियों द्वारा 60 लाख रुपये लेकर आरटीजीएस की बात कही गई, लेकिन आशीष सिंह ने जिस कर्मचारी को पैसा दिया वह 60 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

आशीष सिंह ने विभूति खंड थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दोगुनी रकम के झांसे में आए आशीष सिंह ने गवाएं 60 लख रुपए।

मेरठ- घर में सो रही पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, घरेलू विवाद में की पत्नी की हत्या ,बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज ,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, थाना लिसाड़ी गेट के जाटव वाली गली का मामला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *