दोपहर में विवाह घर सील, शाम को खुली

झाँसी| झांसी विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराये संचालित हो रहे आशीर्वाद मैरिज हॉल को बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 2:00 बजे सील कर दिया | कार्यवाही के बाद दिखाकर संचालक ने कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किये | शाम को विवाहघर की सील खोल दी गई|
इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास यह मैरिज हाल बना हुआ है| जेडीए के पास लगातार एक व्यक्ति शिकायत कर रहा था कि इस विवाहघर का नक्शा पास नहीं है|अधिवसी अभियंता राजकुमार ने बताया कि संचालक को जेडीए प्रशासन की और से तीन बार नोटिस जारी करके अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया | संचालक के नहीं आने पर बृहस्पतिवार को कार्रवाई की|
वही, सूत्रों ने बताया कि जेडीए की कार्रवाई के बाद संचालक ने अधिकारियों को दस्तावेज दिखाएं| इसके बाद जेडीए प्रशासन ने शाम को सील हटा दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *