झाँसी | ओरछा तिगेला के पास क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत मंगलवार शाम तक पूरी नहीं हो सकी| इस वजह से करीब 5000 घरों में 48 घंटे बाद भी चलपूर्ति आरंभ नहीं हुई| जल निगम अफसर का कहना है कि टंकी भरने के बाद इन इलाकों में बुधवार सुबह की आपूर्ति बहाल हो सकेगी | मंगलवार को कुछ इलाकों में जल संस्थान ने टैंकर भिजवाए, लेकिन जरूरत के लिहाज से उनकी संख्या कम रही|
जल निगम की मुख्य पाइपलाइन सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गई थी| इससे पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई| ईसके चलते सिमराहा, नारायण बाग, मेडिकल क्षेत्र,करगुवा, शिवाजी नगर का आंसिक भाग सुमेत कई इलाके में जलापूर्ति थप्पड़ गई | सोमवार को पूरे दिन बारिश होने से इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी थी | मंगलवार को पानी बंद होने के बाद यहां मरम्मत कार्य आरंभ कराया गया| करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद शाम 4:00 बजे के बाद मरम्मत पूरी कराई जा सकी | टेस्टिंग होने के बाद शाम 6:00 बजे से टंकियां को भरने के लिए पाइपलाइन चालू की गई |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
दो दिन बाद भी 5000 घर पानी से वंचित
