Headlines

दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले सावधान हो जाएं!

नई दिल्ली 12 अगस्तः

देश की बढ़ती जनसंख्या पर माननीयो  को गुस्सा आने लगा है। सांसदो  ने इस दिशा मे सरकार से पहल करने की गुजारिश की है। देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 125 से सांसदों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर एक सख्त कानून बनाने की मांग की है। भाजपा समेत टीडीपी, शिवसेना और अन्य दलों के सांसदों ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

सांसदों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर जनसंख्या नियंत्रण पर कानून के मुद्दे पर चर्चा की। माना जा रहा है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सांसदो  का यह कदम काफी दूर तक जा सकता है। कहा गया है कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालांे के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान किया जाए। उन्हंे मताधिकार से भी वंचित किया जाए।

चर्चा में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उदय प्रताप सिंह, संजीव बालियान, लक्ष्मण यादव, शिवसेना के अरविंद सावंत, तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के रामबाबू नायडू और जयदेव गल्ला, सुरेश अंगड़ी, समेत कई अन्य सांसद शामिल थे।

एक एनजीओ के साथ मिलकर तैयार हुए इस ज्ञापन में कई अहम बिंदूओं को रेखांकित किया गया है।

ज्ञापन के मुताबिक, अगर कोई भी माता-पिता तीसरा बच्चा पैदा करते हैं तो उनपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी न दी जाए। इसके साथ ही तीसरे बच्चे को पैदा करने वाले अभिभावक से वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाए। जाति धर्म से उपर उठकर यह कानून सभी देशवासियों पर लागू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *