धोखाधड़ी करके निकाल ली रकम

झाँसी |रक्सा के राजपुर गांव निवासी जगदीश ने धोखाधड़ी कर 19.60 लख रुपए निकाल लेने की तहरीर दी है| जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसे बीडा से मुआवजे के तौर पर 39.96 लख रुपए मिले| गांव में रहने वाला युवक उसके घर आया| उसने कहा कि वह इस पेज को दूसरे बैंक खाते में रखें | वहां पैसा सुरक्षित रहेगा| उसकी बात मानकर जगदीश अपने दूसरे खाते में रकम रखने को राजी हो गया| आप है कि धोखे से गलत चेक पर हस्ताक्षर कराकर पूरी रकम आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर ली| थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *