मेलबर्न 24 दिसंबर। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर से क्रीज पर उतरने का मौका दिया गया है । यह महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के चयन में धोनी को वन डे के साथ T20 के लिए भी शामिल किया गया है ।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल एक-एक की बराबरी पर है। टीम के चयन की जानकारी बीसीसीआई में एक ट्वीट के जरिए सोमवार को दी । इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे में भी खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुन लिया गया है
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया गया है धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं चुना गया था।
इस चयन के बाद धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर बतौर विकेटकीपर मैदान में नजर आएंगे। फिलहाल ऋषभ पंत बाहर कर दिया गया है जबकि दिनेश कार्तिक जी वन डे स्क्वाड में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे मैच सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। इसके बाद न्यूजीलैंड में 5 वनडे मैच की सीरीज होगी।