नई दिल्ली 29 जून। 30 जून को भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ नए कलेवर में मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम अपने परंपरागत नीली जर्सी की बजाय नारंगी जैसी में नजर आएगी।
शनिवार को कप्तान विराट कोहली मीडिया के सामने जर्सी लेकर आए । उन्होंने कहा कि यह जैसी 1 दिन के लिए ठीक है, लेकिन भारतीय टीम का रंग नीला है और इसे ही बरकरार रखा जाए।
भारत के लिए नई जर्सी को कुछ अलग तरह से बनाया गया है और इसके पिछले हिस्से को नारंगी रंग का बनाया गया है। कंधों पर केसरिया रंग है। बीसीसीआई में शुक्रवार को जब नई जर्सी जारी की। उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो को डाला।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जैसी को लेकर मीडिया से खुलकर बात की । उन्होंने कहा कि 1 दिन के लिए जर्सी सही है ।कोहली ने कहा कि 1 दिन इस जैसी को पहनकर खेलना ठीक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें सभी मैचों के लिए जैसी बदलना चाहिए। क्योंकि हमारा रंग नीला है इसे ही रखना चाहिए।