नगरवासियों को दिए पीले चावल, बरात के लिए किया आमंत्रित

🌻 नगरवासियों को दिए पीले चावल, बरात के लिए किया आमंत्रित🌻
= महाराजा गंगाधर राव व महारानी लक्ष्मीबाई का विवाहोत्सव मनेगा भव्यता से

झांसी। महानगर में महाराजा गंगाधर राव व महारानी लक्ष्मीबाई का विवाहोत्सव भव्यता से मनाया जायेगा। श्रीमन्त गंगाधर राव नेवालकर एवं महारानी लक्ष्मीबाई के विवाह की 183 वीं वर्षगाँठ पर लझ्मी व्यायाम मंदिर से सोमवार की शाम पांच बजे से भव्य बरात निकाली जायेगी। शनिवार को बरात में आमंत्रण के लिए महानगर के बाजारों में नगरवासियों को पीले चावल दिये गये। कार्यक्रम के आयोजकों ने सराफा बाजार, गंधीगर का टपरा, गणेश बाजार, मानिक चौक, बड़ा बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में व्यापारियों व नगरवासियों को पीले चावल देकर बरात व विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण किया !18 मई को प्रातः 9 से 11 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। सांय 6 बजे मेहंदी एवं संगीत कार्यक्रम एवं 7:30 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण होगा। 19 मई को सांय 5 बजे टीका उपरान्त बारात (शोभायात्रा) श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, जो पंचकुइया चौराहा, कोतवाली, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार,गन्दीगर का टपरा होते हुए शाम 7 बजे श्री गणेश मंदिर पहुंचेगी। इस अवसर पर गजानन खानवलकर अरविन्द ओझा, मनमोहन गेडा, पीयूष रावत, मोहन नेपाली, रवीश त्रिपाठी, रामकिशन निरंजन ,उज्जवल देवघर एड. मुकेश सिंघल, मिलिंद देसाई, सुदर्शन शिवहरे,संजय तम्हनकर आदि लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *