नयना प्यारे मतवारे प्रस्तुति द्वारा जे सी एस ने मचायी धूम आई एम ए भवन में रिपोर्ट: अनिल मौर्य

नयना प्यारे मतवारे प्रस्तुति द्वारा जे सी एस ने मचायी धूम आई एम ए भवन में

झांसी कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में संस्थापक अरुण भाटिया के दिशा निर्देशन , कुमार बिपिन अग्रवाल की अध्यक्षता , डॉ विशाल कुदेसिया के मुख्य आतिथ्य , संस्था के संस्थापक सदस्य अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व अभय अग्रवाल के कार्यक्रम संयोजन में आई एम ए भवन में नयना प्यारे मतवारे कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रतिमाह होने वाले संगीत कार्यक्रम की कड़ी में सम्पन्न हुआ ।
आरम्भ में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम नयना प्यारे मतवारे का विधिवत शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम में संजीव अगरवाल ने दिल में हो तुम, अजय सिसोदिया ने गुलाबी आँखे,अरुण भाटिया ने तेरी निगाहो पे मर मर गए हम,एवं मुकेश गोयल जी ,महेश विश्वकर्मा जी, नवदीप शिवलिहा जी, आदित्य नारायण शर्मा जी, डा. विशाल कुदेसिया जी , राम कुमार लोहिया जी, चंदन सिंह जी , पंकज प्रजापति जी , दिनेश यादव जी, आनंद सोनी जी , प्रभात सविता जी, अरविंद अरोरा जी , दीपक वशिष्ठ जी , अभय अग्रवाल जी आदि ने समा बांधा।
विशेष रूप से मुकेश सिंघल , अशोक कुमार बिलगैयां , डॉ के एन दुबे , पंकज झा , नवदीप शिवलहा , प्रभा यादव , प. आदित्य नारायण शर्मा , महेश विश्वकर्मा , अनाया झा , अर्चना झा , चन्दन सिंह , प्रकाश लिखधारी , कविता चौधरी , निशा वर्मा , दीपा गोयल , मनीषा शर्मा , एस के मिश्रा , मनोज अग्रवाल , पवन कुमार श्रीवास्तव , हीरा सिंह चौहान , मंजू अग्रवाल , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
संचालन आनन्द सोनी ने व सभी के प्रति आभार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुमार विपिन अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *