झांसीः पिछले तीस सालो से संचालित स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल आवास विकास अपनी गुणवत्ता के कारण नयी उंचाईयां को छू रहा है। हमारे सहयोगी देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव ने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिभा सक्सेना से बात की।
नगर मे शैक्षिक संस्था की कमी नहीं है, लेकिन जो स्कूल गुणवत्ता और अच्छी शिक्षा देते हुये आगे बढ़ रहे हैं, वो मिशाल बनते जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिभा ने बताया कि स्कूल में हर प्रकार की सुविधा है। हम बच्चों को तकनीकि ज्ञान देने के लिये कम्प्यूटर लैब तैयार करा रहे हैं। स्कूल में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्हंे अतिरिक्त क्लास देते हुये पढ़ाई करायी जाती है।
उन्होने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फीस मे कमी करते हैं। स्कूल मे खेलकूद के कार्यक्रम होते हैं। इसके अलावा ऐतिहासिक पर्वों पर भी बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। बच्चों को भ्रमण पर ले जाया जाता है। उन्होने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही हमारा मुख्य उददेश्य है।