नयी दिल्ली.लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित।
नई दिल्ली [ IPC, CRPC, एविडेंस एक्ट* में बदलाव हेतु बिल लोकसभा में पेश ] केंद्र सरकार द्वारा आपराधिक कानून में बदलाव का प्रस्ताव.-भारतीय दंड संहिता को भारतीय न्याय संहिता द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा.-सीआरपीसी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा.-भारतीय साक्ष्य अधिनियम को भारतीय साक्ष्य विधेयक द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा.
विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ।नेता विरोधी दल को बाढ़ और सूखा की समस्या पर सिर्फ गोरखपुर का जलभराव दिखा – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं कमाल है कि फिर भी तुम्हें कोई यकीन नहीं
जो बचपन से ही चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं वह गरीबी पीड़ा क्या समझेगे.
इन लोगो ने पिछड़ों और अति पिछड़ा के साथ क्या बर्ताव किया था यह पूरा देश जानता है.
अगर उन्होंने किसानों का ध्यान रखा होता तो सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या इनके कार्यकाल में नहीं की होती।
सोना चांदी से प्यार करने वाले लोग किसान की पीड़ा नहीं समझ पाएंगे।
*आप की सरकार में सांड बूचड़खाने के हवाले होता था, हमारे समय में यह पशुधन के साथ जुड़ा हुआ है ।*
शिवपाल जी के प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है आपके साथ अन्याय हुआ है हम जानते हैं – योगी
शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे – योगी