नई दिल्ली 1 जनवरी: नये साल मे कार खरीदने वालो को कंपनियो ने जोर का झटका दिया है। कार की कीमत मे करीब 24 हजार रूपये तक की वृद्वि की गयी है।
टाटा मोटर्स की कार आपको 24 हजार रूपये तक महंगी पड़ेगी। टाटा की तरह मारूति व हुंडई ने भी कीमत मे वृद्वि का मन बना लिया है। 31 दिसम्बर के डिस्कांएट के बाद आपको नयी कीमत अदा करनी पड़ेगी।

टाटा मोटर्स की तरह ही मारुति और ह्युंडई भी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का मन बना चुकी है. साल 2017 के आखिरी महीने में इन कंपनियों ने इस तरफ संकेत दिए थे कि उनकी कारों की कीमतें 1 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी.

 
                         
                         
                        