नवरात्रि एवं विजयदशमी त्यौहार को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप त्यौहार को मनाने की गई अपील*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)10 अक्टूबर 2023/ आगामी 15 अक्टूबर नवरात्रि प्रारंभ एवं 24 अक्टूबर को विजयदशमी दशहरा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में अपर कलेक्टर सी पी पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर सी पी पटेल ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सदभावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्सव समितियां पण्डालों में अस्थाई विद्युत कनेक्‍शन प्राप्त कर ही विद्युत का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग भजन एवं धार्मिक गीतों के लिए रात्रि 10 बजे तक ही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में प्रभावशील आदर्श आरक्षण संहिता के परिपालन में सभी कार्यों के लिए विधिवत अनुमति प्राप्त करने की अपील की उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना हेतु बनाए गए पण्डाल,कार्यक्रम एवं विसर्जन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं डी.जे. आदि की संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति प्राप्त होने के पश्‍चात् ही उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी लगाई जाएगी, जो थाना प्रभारी के साथ आवश्‍यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने पर्व के कार्यक्रमों के संबंध में सुझाव रखे। बैठक में जिले की कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द, समरसता बनाए रखने पर चर्चा कर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हॉट्स एप आदि माध्यमो से किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट्स न करने की अपील भी की गई है।
बैठक में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक में आयोजन समिति के सदस्य, साउंड सर्विस के लोगों की उपस्थिति के साथ बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *