Headlines

नसीमउददीन सिददीकि आज कांग्रेसी हो जाएंगे

नई दिल्ली 22फरवरीः कल तक मायावती के दाहिने हाथ कहे जाने वाले विधानपरिषद सदस्य नसीमउददीन सिददीकि आज कांग्रेस का दामन थाम लेगे। वो राहुल गांधी से मुलाकात करेगे।

नसीम ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अपने समर्थक व नेताओ  को लेकर कांग्रेस ज्वाइन करेगे। इस दौरान गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर आदि नेता मौजूद रहेगे।

गौरतलब है कि नसीम ने बसपा छोड़ने के बाद मायावती पर पैसा उगाने के आरोप लगाये थे।

बुन्देलखण्ड मे कददावर नेता के रूप मे पहचाने जाने वाले नसीम को बसपा से पहचान मिली। वो पार्टी मे नंबर दो के नेता के रूप मे थे और उन्हे अच्छे पद पर आसीन किया गया था।

पार्टी से निकलने के बाद नसीम ने अपना मोर्चा बनाया था। अब वो कांग्रेस मे अपने बेटे के साथ शामिल होगे। इन दिनो  वो बसपा से निकाले गये लोगो  को एकजुट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *