नई दिल्ली 28 अक्टूबर भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का शनिवार देर रात कीर्ति नगर स्टेट उनकी आवास निधन हो गया रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मदन लाल खुराना दिल्ली के मुख्यमंत्री और 2004 में राजस्थान के राज्यपाल रहे 82 वर्षीय खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे।
उनके पुत्र हरीश खुराना ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण वह 2011 से बीमार चल रहे थे । खुराना के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं। उन्हें सीने में संक्रमण की शिकायत थी को सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्हें 5 साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे।