नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रभाग झांसी की बैठक हुई

झांसी (उ०प्र०) आज नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रभाग झांसी की पोस्ट संख्या-02 की मासिक बैठक एस० आर० एम० पब्लिक स्कूल महाराज सिंह नगर पुलिया नं०-9 पर अपरान्ह 4:30 बजे संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह जी एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक श्री सुमित गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद द्वारा की गई। बैठक में बैठक में वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक जी ने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा झाँसी महोदय श्री शिवराज सिंह के दिए निर्देशानुसार भू जल संरक्षण, लक्ष्य के सापेक्ष पोस्ट में वार्डन सेवा में भर्ती पूर्ण कराए जाने, क्षेत्र में प्रशिक्षण आयोजित कराते हुए अधिक से अधिक लोगो को प्रशिक्षित किए जाने तथा जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के बारे में निर्देश दिए । उक्त बैठक में जगमोहन लाल कश्यप (घटना नियंत्रण अधिकारी), विशाल श्रीवास, रतन लाल , कुसुम , मालती सेक्टर वार्डन, नरेंद्र कुमार संदेशवाहक, वीरू चौधरी, विकास श्रीवास, सुनीता फायर फाइटर आदि अन्य साथी तथा स्कूल के प्रबंधक महोदय सज्जन सिंह उपस्थित रहे। अन्त में कालका प्रसाद ने बैठक में उपस्थित सभी वार्डन व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उक्त बैठक का आयोजन श्रीमती कुसुम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *