अहदाबाद 30 दिसम्बरः विभाग के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम पटेल ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि नरोत्तम को उन्हे मनाने के लिये भेजा गया है।
नरोत्तम पटेल ने इस दौरान पत्रकारों से कहा, ‘नितिन पटेल गुजरात के डिप्टी सीएम और काबिल नेता हैं, मनपसंद मंत्रालय ना मिलने से वो नाराज हैं और इसीलिए मैं उनसे मिलने आया हूं। मैं चाहता हूं कि पार्टी उनको उनके पंसदीदा मंत्रालय दे क्योंकि उनका काम शानदार रहा है।
वहीं नितिन पटेल ने कहा है कि उन्होंने अपनी नाराजगी को आलाकमान तक पहुंचा दिया है, पटेल ने कहा कि वो अपना आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे और ये बात पार्टी को बता दी है।
नरोत्तम पटेल ने कहा है कि नितिनभाई ने इस्तीफे की कोई बात नहीं है, उनके इस्तीफा की पेशकश की बात में कोई सच नहीं है। उन्होंने कहा ‘मैं जानता हूं कि वो खुश नहीं हैं और इसीलिए मैं उनसे मिलने आया हूं। ये गलती हुई है और इसे ठीक किया जाएगा लेकिन ये कहना कि उन्होंने इस्तीफे की बात कही है या और कोई टकराव है, ये सही नहीं है।