नई दिल्ली 26 जून । कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने के लिए कांग्रेस के 51 सांसदों में राहुल से अनुरोध किया है , लेकिन राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने को लेकर अपने फैसले में किसी प्रकार से बदलाव से साफ इनकार कर दिया है ।
राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वह कांग्रेसी अध्यक्ष नहीं रहेंगे । बुधवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में यूपीए की बैठक हुई इसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी अध्यक्ष बने रहने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है कार्यकर्ताओं में कार्यालय के बाहर धरना भी दिया।
बताया जाता है कि बैठक में सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने को लेकर कई तर्क भी दिए । उन्होंने कहा कि हार सिर्फ आपकी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सामूहिक है । इसके बाद भी राहुल गांधी अपने फैसले से नहीं डिगे।
इस बीच यूथ कांग्रेस के सदस्य पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर जमा हुए।