लखनउ 5 नवबंर: अभी बीजेपी ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियांे की सूची जारी नहीं की है, लेकिन बगावत के सुर फूटने लगे हैं। शाहजहांपुर में भाजपाईयों ने नगर विकास मंत्री का घर और राजभवन का घेराव किया।
आरोप लगाया कि पुराने कार्यकर्ताओ को नजरदंाज कर गुंडो माफियाओ को टिकट दिये जा रहे हैं।
उन्हांेने कहा कि यदि इस मामले में विचार नहीं किया गया, तो बीजेपी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा।
दरअसल मामला शाहजहाँपुर के जलालाबाद नगरपालिका से बीजेपी के टिकट को लेकर है। हंगामा करते दिख रहे ये भाजपा कार्यकर्ता और टिकट न मिलने से नाराज दावेदार है।
पिछले कई साल से भाजपा के साथ खड़े नजर आते थे। दरअसल जलालाबाद नगरपालिका सीट से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता कृष्ण कुमार मंगलम ने टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन इस दौरान जब बीजेपी ने लिस्ट जारी की तो पता चला कि यहां से टिकट मुनिंदर गुप्ता को दे दिया गया।
जिसके बाद पार्टी मे बगावत देखने को मिल गई। टिकट कटने से नाराज कृष्ण कुमार मंगलम अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ सीधे नगर विकास मंत्री के आवास पर पहुचकर हंगामा करने लगे। उसक बाद सभी समर्थक राज भवन पहुच गए जहां गुस्साए दावेदार और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए।