निमोनिया, बुखार और अस्थमा के 41 रोगी भर्ती

झाँसी | बेमौसम बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट होने से वायरल, अस्थमा, निमोनिया व संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है|
मेडिसिन विभागध्यक्ष डॉक्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि बारिश से भले ही हवा में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है, मगर हवा में नमी आ गई है | वायरल संक्रमण के रोगियों की दिक्कत एकाएक बढ़ गई है | किसी को तेज बुखार तो किसी को खासते-खासते बुरा हाल है | सोमवार को तेज बारिश के बावजूद मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 386 रोगी आए,जिनमें 214 ने तेज बुखार खांसी और जुकाम की शिकायत की | 80 से ज्यादा रोगियों ने सांस लेने में दिक्कत आदि की समस्या बताएं | जांच में पता चला कि अस्थमा और निमोनिया की वजह से आठ -आठ रोगियों की हालत चिंताजनक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *