वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति कारगिल शहीद पार्क सीपरी बाजार झांसी एवं सवॅ ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी के तत्वावधान में पहलगाम
में निर्दोष मारे गये लोगों को केंडिल मार्च निकाला गया।
तथा निर्दोश लोगों को 2 मीनिट
मोन रहकर श्रध्दांजली दी गई।
सभा में पी बी चतुर्वेदी,आर एस शर्मा,एस के पाठक, पी एन गोस्वामी,वी के प्रभाकर, राजेन्द्र अगरिया,ए के खरे ,हरीप़काश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
अतः मैं श्री जे एस लिटोरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
निर्दोष मारे गये लोगों को केंडिल मार्च निकाला गया।ब्राह्मण महासभा समिति सीपरी बाजार झांसी
