लखनऊ – निर्माण निगम लिमिटेड में तैनात एडी 2 के पद पर कर्मचारि ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को दिया अंजाम।
इंश्योरेंस क्लेम को लेकर एक करोड़ की ऑडी Q7 खुद करवा दी चोरी।
पुलिस को निर्माण निगम ऑफिस के बाहर से कार चोरी होने की सूचना देकर दर्ज करवाया था मुकदमा।
जांच में जुटी विभूतिखंड पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ऑडी कार बरामद की।
कार मलिक अंकुर श्रीवास्तव ने ही खुद करवाई थी कार चोरी।
इंश्योरेंस क्लेम लेकर अपनी ही कार दिल्ली के चोर बाजार में बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने कार सहित आरोपी अंकुर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने किया खुलासा।।
बाइट : प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी, पूर्वी, लखनऊ
