निलंबित सांसदों के धरने में शामिल हुईं सोनिया गांधी

दिल्ली। निलंबित सांसदों के धरने में शामिल हुईं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी और डिंपल यादव भी प्रदर्शन में शामिल हुईं। संसद भवन परिसर में निलंबित 15 सांसदों का प्रदर्शन

UP में कांग्रेस को उसकी हैसियत के अनुसार सीट देने को अखिलेश राज़ी लेकिन सीट बंटवारे का अधिकार सपा अपने हाथ में ही रखेगी।

*ओवरटेक करने पर कार घुसी ट्रक में,एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल*

अनूपपुर( मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)बीती रात कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 ने कोदैली गांव के समीप तेज गति से जा रही कर ओवरटेक के चक्कर में ट्रक के पीछे घुस गई जिससे कर चालक एवं उसके रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भेजा जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई वही दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहा,उपनिरीक्षक नागेश सिंह को विगत रात 3 बजे के लगभग सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में कोदैली गांव के पास एक कार एवं ट्रक के एक्सीडेंट हो गया है घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सुजकी कार जो तेज गति से अनूपपुर की ओर से शहडोल की ओर जा रही थी एवं शहडोल की ओर ही जा रहे एक ट्रक के पीछे घुस गई कार में सवार अजय पिता स्व,रामखेलावन रजक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मलगा एवं तुलसी रजक पिता रमेश रजक उम्र 35 वर्ष नि,बाद दोनों थाना रामनगर को गंभीर छोटी आई रही जिन्हें 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां उपचार दौरान 23 वर्षीय युवक अजय पिता स्व,रामखेलावन रजक निवासी मलगा की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल तुलसी रजक को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है,ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र अनूपपुर के प्रभारी सहा,उप निरीक्षक हरपाल सिंह परस्ते एवं आरक्षको द्वारा शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों को सूचना कर परिजनों के आने पर उनकी उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की डायरी कोतवाली थाना अनूपपुर में जांच हेतु भेजी गयी है वही दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए पड़ोस में सुरक्षित रखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *