निवाड़ी । निवाड़ी विधानसभा की चुनाव बिसात में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर आई हैं। उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव जनता के बीच जाकर भाजपा शासन की कमजोर नीतियों का खुलासा करते हुए जनता से सहयोग मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता को सब्जबाग दिखाने वाली भाजपा की पोल खोलने का अभियान शुरु हो गया है। सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव ने इसका संकल्प लिया। जनता के बीच जाकर भाजपा के कृत्यों के बारें में बताना शुरु किया है।
दीप नारायण सिंह निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर हर व्यक्ति से मिलकर बता रहे हैं कि उनके हितों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी किस प्रकार उनके कंधे से कंधा लगाकर खड़ी है वो कहते हैं कि अब लोग भाजपा के शासन से पूरी तरह ऊब चुके हैं।
भाजपा शासन काल में निवाड़ी विभानसभा में कितना काम हुआ? लोगों को उनका अधिकार मिला? बुनियादी सुविधायें मिली? इन सब सवालों के जवाब के लिए मीरा दीपक यादव और उनके समर्थक गांव-गांव जा रहे है।
माना जा रहा है कि सपा प्रत्याशी मीरा यादव और उनके समर्थक जिस क्षेत्र में जा रहे हैं उसमें उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है।
मध्य प्रदेश की निवाड़ी विधानसभा में समाजवादी पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है। इसका पूरा श्रेय मीरा दीपक यादव की निष्पक्ष और समर्पित कार्यशैली को जाता है। भ्रमण के दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभायें की जा रहीं हैं। जिसमें सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव ने कहा कि वह जनता को बुनियादी सुविधायें और उनका हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करतीं रहेंगी।
सपा प्रत्याशी मीरा यादव के लिए ग्राम प्रतापपुरा, जिजौरा, सीतापुर, बसोवा , घटवाहा में गाँवो के लोगो से मिल कर दीपनारायण सिंह दीपक यादव पूर्व विधायक गरौठा ने जन सम्पर्क किया ।