सभी मंदिरों के आस पास साफ सफाई कराते हुए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये

निवेदन करते हुए आपको सादर अवगत कराना है कि रविवार 30 मार्च 2025 से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। इसके साथ ही नवसंवत्सर 2082 की शुरुआत भी हो रही है।इन दिनों में महानगर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक हो जाता है, साथ ही बडी भारी संख्या में माता बहिनें देवी मंदिरों में जल चढाने एवं पूजन अर्चन करने पहुंचती है, अत: सभी मंदिरों के आस पास साफ सफाई कराते हुए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। आपको यह भी अवगत कराना है कि नगर के प्रसिद्ध पचकुइयां मंदिर पर नवरात्र के दिनों में मेला लगता है,नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी अन्य सम्प्रदाय के भाई बंधु दुकान न लगायें। यदि अन्य सम्प्रदाय के भाईयों की प्रसाद की दुकानें पचकुईयां मेले में लगेंगी तो हिंदू संगठन के लोग उनका विरोध करेंगे।
आपसे यह भी अनुरोध करना है कि नवरात्र के इन पवित्र दिनों में विभिन्न मंदिरों के आने जाने वाले मार्गो में लगने वाली मांस,मछली बिक्री की दुकानों को हटाते हुए नवरात्र के दिनों में अण्डा,मांस मंछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाये, क्योंकि मांस मछली की बिक्री के चलते हिंसक कुत्ते आदि इन दुकानों के आस पास मंडराते रहते हैं और मौका पाकर छोटे बच्चों को शिकार बनाकर उन्हें काल कवलित कर देते हैं।
अत:आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त मांगों का त्वरित संज्ञान लेते हुए यथा शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की महती कृपया करें। इस अवसर पर दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, महामंत्री विनोद अवस्थी, पीयूष रावत ,मुकेश अग्रवाल,रवीश त्रिपाठी , पवन गुप्ता ,जयदीप खरे,प्रभात शर्मा, संजीव तिवारी, पुरुकेश अमरया, सत्येंद्र पूरी ,अभिषेक साहू ,विकास अवस्थी, अतुल मिश्रा, दीपेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *