नई दिल्ली 26 दिसम्बरः पाकिस्तान अपनी नीच हरकत से बाज नहीं आ रहा। जेल मे बंद कुलभूषण जाधव से मिलने गयी उनकी मां और पत्नी के जेवर, बिंदी और चूड़ी भी उतरवा ली। यह खबर आने के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है।
भारत वापस आने के बाद जाधव के परिवार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। जानकारी आ रही है कि जाधव की मुलाकात के दौरान पाक की हरकत का भारत ने विरोध किया है।
मुलाकात के दौरान जाधव काफी तनाव मे नजर आ रहे थे और कहा जा रहा है कि उनहे सीसी कैमरे के बीच बोलने के लिये कागज पर लिखकर दिया गया। इतना ही नहीं मां और पत्नी को मराठी मे नहीं बोलने दिया गया
भारत की ओर से इस मुलाकात के तरीके पर एतराज जताया गया है.
– कुलभूषण जाधव को मां व पत्नी से मराठी में बात नहीं करने दी गई.
– जाधव की पत्नी और मां से गहने, बिंदी आदि उतरवा ली गई थीं.
– दोनों के कपड़े तक बदलवा दिए गए थे और बीच में थी कांच की दीवार.
– जाधव की पत्नी के जूते अब तक वापस नहीं किए गए हैं.
– डिप्टी हाई कमिश्नर को भी अलग करने पर भारत का एतराज
– वीडियो बनाया गया, रिकॉर्डिंग की गई फिर बीच में कांच की दीवार क्यों
– बिंदी, मंगलसूत्र और चूड़ियां उतरवाना धार्मिक आस्था के खिलाफ
