झांसी: नीट-यूजी परीक्षा परिणाम 2024 में हुई गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के अन्तर्गत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता महात्मा गांधी उधान कचहरी चौराहे पर एकत्रित हुये। आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की और वहां से नीट परीक्षा रद्द करो, छात्रों के साथ खिलवाड़ बंद करों और शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो लिखी तख्तियाँ हाथों में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने नीट परीक्षा रद्द करते हुये एन टी ए द्वारा कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सी बी आई से कराने,युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षा माफिया के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहाकि नीट परीक्षा 2024 में हुई अनियमितता के कारण करीब 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और एन डी ए सरकार मौन साधे हुये है।इन सभीपरीक्षाओं में हुई धांधलियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
प्रदर्शन में पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, रघुराज शर्मा, बलवान सिंह यादव , मुकेश अग्रवाल, नीताअग्रवाल,अफजाल हुसैन,अमीर चंद आर्य, मुन्नी देवी अहिरवार, किश्वरजहां , सरला भदौरिया, आशिया सिद्धिकी,सी डी लितौरिया, फैसल हुसैन,इन्दिरा रायकवार , वैभव बट्टा, अखिलेश गुरुदेव, प्रकाश कुशवाहा, मनोज यादव, संतोष कुशवाहा, मनीष दुबे, प्रीतम सिंह, प्रदुम्न सिंह, लोकेन्द्र यादव, अमित गुप्ता, अभिमन्यु राजपूत, राकेश यादव, मुकेश भदौरिया, गौरव झारखंडिया, चौधरी फरहान, राहुल जादौन,राजपाल सिंह बुंदेला, प्रकाश कुशवाहा, प्रदुमन सिंह, आशु ठाकुर, घनश्याम दास झां, मानवेंद्र सिंह, भरत राय,अनिल रिछारिया, मजहर अली , प्रमोद राय, युवराज सिंह यादव, अखलाक मकरानी, जगमोहन मिश्रा,हरिओम श्रीवास, अशोक कन्सौरिया, राजकुमार फौजी, प्रमोद सेठी,मनोज तिवारी, जाहिद अली,सायना नोमान, मो. शाहिद, आरिफ सलीम,प्रणय श्रीवास्तव, कार्तिक पटैरिया, अनंत सिंघल, शैलेंद्र वर्मा शीलू , वसीमउद्दीन , महमूद, चौधरी अनस, शमीमा, राजेश रानी, प्रीति श्रीवास,पार्वती चौधरी, स्टेला मसीह, पूजा सिंह, सलमा, महक श्रीवास, उमाचरण वर्मा, प्रशांत वर्मा, विशाल वर्मा, सईदा बैगम, हरिशंकर बाल्मीकि, बृजेन्द्र यादव , देवेन्द्र यादव,रशीद मन्सूरी, शाहनवाज हुसैन, मो. शफीक,मेवालाल भंडारिया, जीतू राजा आदि मौजूद रहें।
इस अवसर पर आम आदमी जिलाध्यक्ष ‘ आप ‘ अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ‘ आप ‘ ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव ‘ आप ‘ पुत्तू सिंह कुशवाहा, चौधरी परवेज, भाग्यलक्ष्मी अय्यर, नीलम चौधरी, सीमा कुशवाहा, राजकुमार राव, इम्तियाज खान, अनिल कुमार, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, एडवोकेट विजय कुमार कर्ण भी मौजूद रहें