नई दिल्ली 10 मार्चः एमबीबीएस व बीडीएस मे एडमिशन के लिये नीट 2018 परीक्षा के लिये आवेदन करने वालो को एक और मौका दिया गया है। अंतिम तिथि 9 मार्च से बढ़ाकर 12 मार्च कर दी गयी है।
इसके अलावा रजिटेशन फीस भरने की तिथि भी 13 मार्च को रात 11.50 बजे तक कर दी गयी है।
वहीं उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार (वन टाइम करेक्शन विंडो) के लिए 15 मार्च 2018 (गुरुवार) से 17 मार्च 2018 (शनिवार) तक का समय दिया गया है.
बता दें, नीट परीक्षा का आयोजन 6 मई को होगा जिसके लिए सीबीएसई ने साफ कह दिया कि सभी उम्मीदवार आधार कार्ड के बगैर भी नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले नीट के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीट की परीक्षा के आवेदन के लिए आधार जरूरी नहीं है. इसी के साथ कोर्ट ने सीबीएसई से कहा है कि वह ‘नीट’ सहित अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं के लिए सिर्फ आधार को पहचान बनाने पर जोर न डालें.
जिन उम्मीदवारों के पास आधार नहीं है वह नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकांउट नंबर दे सकते हैं. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.