नई दिल्ली 20 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। नीरव मोदी को कोर्ट में पेश किया गया । अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को चीफ मैजिस्ट्रेट के समक्ष होगी।
2 दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय के प्रत्यर्पण अनुरोध पर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। ईडी और सीबीआई उसकी तलाश है।
नीरव मोदी पर अपने मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर 13500 करो रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है । इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है । दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में मामला भी चल रहा है । इस पूरे मामले में लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एल ओ यू शामिल है।