नेताजी ने कानून बनाया था शहीद के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान से घर पहुंचाया जाए:अरविंद वशिष्ठ रिपोर्ट अनिल मौर्य

*नेताजी ने कानून बनाया था शहीद के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान से घर पहुंचाया जाए:अरविंद वशिष्ठ*
झांसी: आज धरतीपुत्र माननीय मुलायम सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई!
उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अरविंद वशिष्ठ सदस्य इंडो जर्मन टूल रूम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि मुलायम सिंह जी भारतवर्ष के जन प्रिय नेता थे वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भारत में रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री के रूप में मानवीय संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया कि शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जाए!मुलायम सिंह यादव के रक्षामंत्री बनने से पहले सेना के लिए अलग नियम था! जब भी सेना का कोई जवान शहीद होता था तो उसका पार्थिव शरीर उसके घर नहीं पहुंचाया जाता था। शरीर का अंतिम संस्कार सेना के जवान खुद करते थे और आखिर में जवान के घर उसकी एक टोपी भेज दी जाती थी! नेता जी ने कानून बनाया कि जब भी कोई जवान शहीद होगा तो उसका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ उसके घर ले जाया जाएगा! डीएम और एसएसपी शहीद जवान के पार्थिव शरीर के साथ उसके घर जाएंगे।
संचालन महामंत्री विजय कुशवाहा एवं आभार जितेंद्र यादव ने व्यक्त किया!
उक्त अवसर पर अशोक पांडे, मनीष कश्यप,निखिल पाठक ,मदन तिवारी,अभिषेक दिक्षित ,आशीष बाजपेई ,मानस नायक, सिद्धार्थ पालीवाल , सिद्धार्थ गौतम अनुशील शर्मा, आदित्य वशिष्ठ, धनु लाल कुशवाहा, आलोक ठाकुर, मोहन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *