नोएडा के औद्योगिक इलाके में खुले में नमाज पढ़ने पर रोक!

नोएडा 25 दिसंबर । पुलिस ने सेक्टर 58 औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों को पत्र लिखकर कर्मचारियों से खुले में नमाज पढ़ने से बचने की सलाह दी है । कहा गया है कि मुस्लिम कर्मचारी जुमे की नमाज पार्क जैसे खुले इलाके में ना पड़ें।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार नोएडा पुलिस द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि औद्योगिक संस्थान के कर्मचारी निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो इसके लिए संबंधित कंपनियों को उत्तरदाई ठहराया जाएगा।

पत्र में कहा गया है कि प्राय यह देखने में आया है कि कंपनी के मुस्लिम कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित होते हैं, जिनको पार्क में सामूहिक रूप से एचएलओ द्वारा मना किया गया एवं उनके द्वारा दिए गए नगर मजिस्ट्रेट महोदय को प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है।

क्षेत्र की कंपनियों ने मामले पर स्पष्टीकरण के लिए नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की मांग की है । जानकारी के अनुसार जारी नोटिस में कहा गया कि सेक्टर 58 स्थित अथॉरिटी के पार्क में किसी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां, जिसमें शुक्रवार को पढ़े जाने वाले नमाज की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *