लखनउ 29 दिसम्बरः नोटबंदी के एक साल बाद भी लोग पुराने नोट निकाल रहे हैं। कमाल तो इस बात का है कि इन नोट को बदलने का भी काम किया जा रहा है। मेरठ मे पुलिस ने करीब 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किये।
मेरठ की कंकडखेड़ा थानाक्षेत्र मे परतापुर थाना इलाके मे राजकमल इन्कलेव मे प्रापर्टी डीलर संजीव मित्तल के आफिस से 25 करोड़ की पुरानी करेसी बरामद की।
यह नोट एक हजार व पांच सौ के हैं। इन्हे नये नोट मे बदला जाना था। इस बीच सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और नोट बरामद कर लिये। पुलिस ने चार लोगो को हिरासत मे लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली की एक ऑयल फैक्ट्री से आरटीजीएस होने की बात कहकर कुछ लोग दिल्ली से मेरठ आये हुए थे। ऑयल फैक्ट्री के एक व्यक्ति के जरिए कमीशन पर पुराने नोट बदलने का सौदा तय हुआ था।
पुलिस पिछले 10 दिन से इंटरसेक्शन सर्विलांस और मुखबिर के जरिये इस पर नजर बनाए हुई थी। आज दिल्ली रोड पर राजकमल एंक्लेव में मंदिर के सामने स्थित प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल के कार्यालय पर छापा मारा।
ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के दो दर्जन बोरों में तकरीबन 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी रखी हुई थी। पुलिस ने सौदा कराने वाले दिल्ली के व्यक्ति सहित चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नोटबंदी के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी रिकवरी है।