नई दिल्ली 29 अप्रैल जंतर मंतर पर जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने लोगों से मार्मिक अपील की । उन्होंने जेट को बचाओ हमारे परिवार को बचाओ के नारे लगाए । करीब 4 महीने तक संकट से जुड़ने के बाद बुधवार को जेट एयरवेज की उड़ान बंद हो गई हैं । जेट एयरवेज के बंद होने से करीब 22 लोगों की नौकरियां प्रभावित हुई है।
जेट के कर्मचारी ने बताया कि उन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला था । वह अपने बच्चों के पालन के लिए और अपने परिवार के घर बेच सकते हैं
एक अन्य कर्मचारी पूजारी ने कहा कि, ‘नौकरी छूटने की वजह से मैं पूरी रात नहीं सो पाई। मेरे हाथ बंधे हैं। मैं अपनी परेशानी अपने बच्चों को भी नहीं बता पा रही हूं।’
वहीं जेट के एक इंजीनियर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की ट्यूशन भी बंद कर दी है। अब वो घर पर ही अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कई कर्मचारियों के पास होम लोन या अपने बच्चों के स्कूल की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं हैं।