नई दिल्ली 26 मार्चः भेल मे मेडिकल आफीसर्स की जगह निकली है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। पद को लेकर पूरा विवरण नीचे दिया गया है।
सरकारी महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। BHEL में मेडिकल ऑफिसर के 29 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिनके लिए उम्मीदवार 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवारों को इसकी हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। मेडिकल ऑफिसर के इन 29 पदों पर भर्तियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी।
पद का विवरण: मेडिकल ऑफिसर (सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) कुल पद: 29 शैक्षणिक योग्यता: सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की डिग्री और कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस की डिग्री और एक साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा: अधिकतम 37 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और सैलरी आवेदन शुल्क: जनरल और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बाकी सभी वर्गों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सैलरी: सीनियर मेडिकल ऑफिसरों को 29,100-54,500 रुपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसरों को 24,900-50,500 रुपये सैलरी प्रतिमाह मिला करेगी। आवेदन की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल, 2018