(एस०के० श्रीवास्तव) प्रधानाचार्य
प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-उत्तर प्रदेश शासन पत्र-50-18.03.2024, दिनांक-03.06.2024 के द्वारा प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान के तहत वर्ष 2024-2025 में 2.53 लाख पौधारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें प्राविधिक विभाग द्वारा जनपद झाँसी में संचालित रा०प्र०संस्थानों / निजी संस्थानों को 5500 पौधो का लक्ष्य ऑवटित किया गया था। जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी /मउरानीपुर/उल्दन में आयोजित वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष में जनपद के समस्त संस्थानों में दिनांक 20.07.2024 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झांसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधोहस्ताक्षरी के साथ संस्थान की श्रीमती संगीता , कार्यदेशक श्री सखायत उल्ला खान, कार्यदेशक श्री रविन्द्र कुमार अनुदेशक, श्री पंकज तिवारी अनुदेशक, एवं कौशल विकास विभाग के एम आई एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, एम आई एस नीरज कुमार यादव के साथ अन्य अनुदेशकों एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यकम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया ।