New Delhi…
‘INDIA गठबंधन’ द्वारा कुछ न्यूज एंकरों के बहिष्कार की कार्रवाई से अब कुछ चैनल मालिक भी चिंतित हैं !
माना जा रहा है कि गोदी चैनलों का पक्षपातपूर्ण रवैया जारी रहा तो अगले कदम के तहत अगली कार्रवाई उन पर हो सकती है !
ऐसे में विपक्ष शासित राज्यों में इन गोदी चैनलों का विज्ञापन बंद हो सकता है !
इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि एक चैनल के मालिक ने ‘इंडिया गठबंथन’ के एक दल के प्रमुख से बात की है कि हमारे एंकर में बदलाव आयेगा. आप और घटक दल से बात कीजिये और रास्ता निकालिये. विज्ञापन बंद करने की ओर मत बढ़िए।
प्रयागराज-
सपा विधायक पूजा पाल को MP-MLA कोर्ट से राहत, चुनाव आचार संहिता उलंघन मामले में मिली राहत, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने किया दोषमुक्त, 20 मई 2005 को मामला दर्ज हुआ था, बीएसपी प्रत्याशी के तौर पर लड़ रही थीं विधानसभा चुनाव…