नई दिल्ली 5 अगस्तः बैंक मे न्यूनतम राशि रखने के प्रावधान के बाद बैंकांे ने साल 2017-18 मे अकांउटहोल्डर्स से पांच हजार करोड़ रूपये वसूल लिये। इनमे एसबीआई सबसे फायदे मे रहा। चार्ज वसूलने मे 21 सरकारी बैंक के साथ 3 प्रमुख प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। यह बात बैंकिग डाटा मे सामने आयी है।
अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर वित्त वर्ष 2017-18 में एसबीआई ने कुल 2433.87 करोड़ रुपए वसूले हैं। जो सभी बैंकों द्वारा वसूल गए चार्ज का 50 फीसदी है। बैंकिंग डाटा में शामिल सभी 24 बैकों ने इस मद में 4989.55 करोड़ रुपए वसूले हैं।
एसबीआई के बाद एचडीएफसी बैंक ने 590.84 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक ने 530.12 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक ने 317.60 करोड़ रुपए वसूले हैं।