Headlines

पंक्चर बनाने वाला बुन्देली बना मंत्री

झांसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज कैबिनेट विस्तार मंे सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्हांेने बुन्देलखण्ड के टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक को शामिल किया है। उन्हांेने यह संकेत दिये कि वो 2019 मंे होने वाले चुनाव से पहले बुन्देलखण्ड राज्य पर कोई निणर्य ले सकते हैं। इसके अलावा उमा भारती के पर कतरने का विकल्प भी दिया। वीरेन्द्र अपने पिता के साथ पंक्चर बनाने का काम करते थे। उनका आज भी स्कूटर पर चलने का अंदाज है।

बुंदेलखंड को बड़ी सौगात। सादा जीवन वाले टीकमगढ़ – छतरपुर सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक होंगे केंद्रीय मंत्री
सागर में 27 फरवरी 1954 में जन्मे ।
संघ औऱ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,विहिप,और पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर सफल कार्यकाल ।
अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे ।
सागर संसदीय सीट से सन 1996 में 11 वी लोकसभा का चुनाव पहली बार जीते । उसके बाद 12वी,13वी और 14वी लोकसभा में सागर से प्रतिनिधित्व किया ।
लोकसभा सीट के नए परिसीमन के बाद टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर भी परचम फहराया ।
15वी और 16 वी लोकसभा में यही से प्रतिनिधित्व।
सागर में कलेक्ट्रेट परिसर में जनता दरबार लगाया । जिसको लोकप्रियता मिली ।वरिष्ठ नेताओं ने सराहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *