*Mon, 10th Feb, 2025@20.30*
*LEAD NEWS*
1.*पंजाब कांग्रेस का दावा- 30 AAP विधायक हमारे संपर्क में: केजरीवाल ने सभी विधायक दिल्ली बुलाए, CM मान ने कैबिनेट मीटिंग टाली*
2.*AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, घर पर मौजूद नहीं, ट्रेस कर रही दिल्ली पुलिस, हत्या के प्रयास के आरोपी को छुड़वाने के आरोप*
*WEST BENGAL*
3.*दमदम से कवि सुभाष स्टेशन तक बाधित हुई कोलकाता मेट्रो सेवा, एस्प्लेनेड स्टेशन पर गड़बड़ी की आशंका*
4.*सेलाइन केस: पश्चिम बंगाल फार्मास्युटिकल के टेक्निकल डायरेक्टर मुकुल घोष से CID ने की पूछताछ, अब तक 13 लोगों से जवाब तलब*
5.*प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेन में बंगाल की नाट्यकर्मी के साथ बदसलूकी का आरोप, आरक्षित AC बोगी में जबरन घुसे लोगों ने फोन छीनने की कोशिश की, रेलवे से संपर्क करने का प्रयास विफल, केंद्रीय सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के निमंत्रण पर मंडली गई थी भोपाल*
6.*हुगली के चंडीतला में माध्यमिक परीक्षा केंद्र से फर्जी परीक्षार्थी अरेस्ट, बहन की जगह परीक्षा देने पहुंची थी युवती*
7.*BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल ने मंत्री फिरहाद हकीम के ब्लैक टीशर्ट की कीमत 45 हजार रुपए बताई, किया पोस्ट*
8.*सिलीगुड़ी: पुलिस के नाम पर रौब दिखाकर बदमाशों ने उड़ाई सोने की चेन और अंगूठियां*
*NATIONAL*
9.*दिल्ली में 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर छुट्टी घोषित, पहले था वैकल्पिक, LG ने लिया फैसला; ‘शीशमहल में नहीं रहेंगे BJP के CM’ उपराज्यपाल को पत्र*
10.*मणिपुर में CM के इस्तीफे के बाद उथल-पुथल जारी, प्रदेश प्रभारी संबित पात्रा ने BJP विधायकों के साथ की बैठक, राष्ट्रपति शासन की आशंका प्रबल*
11.*हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को बयानबाजी को लेकर BJP ने भेजा कारण बताओ नोटिस*
12.*JPC से पास किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को 13 फरवरी को लोकसभा में टेबल करेंगे जगदंबिका पाल*
13.*50 साल से ऊपर उम्र के निकम्मे और फिसड्डी पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करेगी बिहार पुलिस, दायरे में सिपाही से DSP तक आएंगे, आधार बनेगा मेडिकल फिटनेस और ट्रैक रिकॉर्ड*
14.*रक्षा मंत्रालय ने रद्द किया 400 Drones की खरीद का सौदा, चीन से लाए पुर्जों का हुआ था इस्तेमाल*
15.*महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तलाश*
16.*रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज, CM हिमंत ने बताया अश्लीलता के खिलाफ एक्शन*
*खरी खरी खबरों का खजाना*