पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं केजरीवाल

पंजाब से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर*

‘पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं केजरीवाल’

‘संजीव अरोड़ा छोड़ सकते हैं राज्यसभा सीट’

‘लुधियाना वेस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं संजीव अरोड़ा’-सूत्र

*🏵️आम आदमी पार्टी ने एक झूठ फैला रखा था… कि वह अपने बजट का 40% Education और Health पर खर्च करते थे.*

इस बात का बड़ा हल्ला मचा रखा था…. और देशभर से लेकर अमेरिका के अखबारों तक में उनके इस मॉडल के चर्चे हुआ करते थे.

खासकर उनके Healthcare मॉडल के.

आज CAG रिपोर्ट आई है, जिसने उनके खोखले Healthcare मॉडल का कच्छा चिटठा सामने रख दिया है.

CAG Reports के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 27 hospitals में से:
•14 में ICU services नहीं हैं.
•16 में Blood banks नहीं हैं.
•8 में Oxygen supply की सुविधा नहीं है
•15 में मुर्दाघर नहीं हैं.
• 12 में Ambulance services नहीं हैं.

वहीं अगर उनके मोहल्ला क्लिनिक सिस्टम की बात करें…. तो:
•21 में टॉयलेट ही नहीं हैं.
•15 में कोई पावर Backup नहीं है
•12 ऐसे हैं जिन्हे बुजुर्ग और Disabled लोगों द्वारा access नहीं किया जा सकता

वहीं आयुष डिस्पेंसरी की बात की जाए.. तो
•17 में पावर backup नहीं है
•7 में टॉयलेट नहीं हैं
•14 में पीने के पानी की सुविधा नहीं है.

और यह हाल तब है जब बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा Healthcare पर खर्च करने के दावे किये जाते थे इन कटटर ईमानदारों द्वारा.

इन्होंने कोई पैसा खर्च नहीं किया… सब खा गए… अपने पार्टी के लोगों के घरों, दुकानों में मोहल्ला क्लिनिक खोल कर हर महीने लाखों का किराया देते थे… और उसमे से cut लेते थे…. ऐसे थे यह कट्टर ईमानदार लोग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *