लुधियाना 8 मईः पंजाब हाईस्कूल बोर्ड के नतीजे आ गये हैं। छात्र गुरप्रीत सिंह ने टाप किया है। सभी नतीजे 9 को आ जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों के नतीजे 9 तारीख को जारी किए जाएंगे.
– इस साल लुधियाना के श्री हरिकिशन साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
– परीक्षा में पास प्रतिशत 59.47 फीसदी रहा है.
– परीक्षा में 2.19 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें कि परीक्षा में 3.68 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
– पास होने वाले विद्यार्थियों में 1.4 लाख लड़कियां और 1.04 लाख लड़के शामिल हैं.
– इस साल कुल 68.42 फीसदी बच्चे नियमित वर्ग में और 40.07 फीसदी परीक्षार्थी ओपन वर्ग में पास हुए हैं.
– इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 78.25 फीसदी लड़कियां परीक्षा में सफल हुई हैं.