हैदराबाद 11 दिसम्बरः हैदराबाद मे एक अजीब मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बाद मे प्रेमी को पति की शक्ल देकर उसे घर मे रख लिया। आधार कार्ड के जरिये जब पोल खुली, तो दोनो जेल की सलाख के पीछे पहुंच गये।
बताया जाता है कि स्वाती अपने प्रेमी के प्यार मंे इतनी पागल थी कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
दोनो ने शव को जंगल मे जला दिया। इसके बाद स्वाती ने प्रेमी के चेहरे को तेजाब से जला दिया। चेहरा इतना जल गया कि उसकी पहचान मुश्किल हो गयी।
इसके बाद स्वाती प्रेमी को उसी हालत मे घर लायी और परिजनो को बताया कि उसके साथ हादसा हो गया। इसमे पति का चेहरा जल गया।
परिजनो ने स्वाती के पति का इलाज कराया। सर्जरी के जरिये उसका चेहरा बिल्कुल स्वाती के पति जैसा हो गया। परिजनो को पता ही नहीं था कि उसकी बहू क्या खेल खेल रही है।
परिवार में रहते हुये अपने प्रेमी के साथ मश्त स्वाती की पोल उस समय खुल गयी, जब परिजमनो को प्रेमी की हरकतो पर शक हुआ।
पुलिस को जब पूछताछ के लिये बुलाया गया,तो आधार कार्ड पर प्रेमी के फिंगर प्रिंट नहीं मिलने से मामला खुल गया। पुलिस ने स्वाती व उसके प्रेमी को हत्या के आरोप मे बंदी बना लिया।
