पत्नी पर परेशान करने का आरोप

मऊरानीपुर| मऊ देहात निवासी अभिषेक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 29 जून 2020 को शाहजहांपुर निवासी युवती के साथ हुई थी| शादी के पहले से ही पत्नी का गुरसराय निवासी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था| जब उसने मना किया तो वह परिजन एवं उसके साथ दुश्मन की भांति व्यवहार करने लगी| वह अपने घर वालों के साथ मिलकर संपूर्ण जेवर मायके ले गई | 9 जनवरी 2021 को मायके के लोग घर आए| उनके बीच मुकदमा चल रहा है| आप है की पत्नी अपने पूर्व प्रेमी के साथ बिना शादी किए रह रही है| पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पत्नी व मायके वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *