पदमावत-फिल्म रिलीज, तोड़फोड़ और आगजनी

नई दिल्ली 25 जनवरीः संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावत आज देश भर मे रिलीज हो गयी। इधर, करणी सेना का उपद्रव जारी है। कई जगह से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आयी हैं।

कल गुरूग्राम स्कूल की एक बस मे हुयी तोड़फोड़ के बाद कई स्कूल ने बंद करते हुये सुरक्षा की मांग की है।

हालांकि देश के जिन हिस्सों में फिल्म रिलीज हो रही है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली, नोएडा, मुंबई, गाजियाबाद और फरीदाबाद हर जगह सुरक्षा चाक-चौबंध हैं। राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है, वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है।

प्रकाश राज ने बुधवार को गुरुग्राम में एक स्कूल बस में हुए हमले की घोर निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरे देश के बच्चे डर के माहौल में रो रहे हैं। क्योंकि करणी सेना ने स्कूल बस पर हमला किया है।

जनता द्वारा चुनी गई सरकार का ध्यान कहीं और है, वहीं विरोधी पार्टी डिप्लोमेटिकली रिएक्ट कर रही है। क्या हम सभी के बच्चों की सुरक्षा के लिए शर्मिंदा नहीं हैं? सब कुछ बस वोट बैंक के लिए हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *