परीक्षा प्लांट कर्मी की हादसे में मौत

झाँसी | चिरगांव के करीयनपूरा गांव निवासी देव प्रसाद (35) को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया | नाजुक हाल में उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था| बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई| देव परीक्षा प्लांट में काम करता था| प्रजावाणी ने बताया कि ड्यूटी जाने के लिए मिश्रा ढाबे के पास हाईवे के किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहा था| इस दौरान पीछे से आए डंपर ने उसको कुचल दिया | उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई | उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था| उसकी मौत से परिवार में रोना पीटना मचा गया| परिवार में पत्नी सुनीता समेत दो छोटे बच्चे हैं| देव ही परिवार का इकलौता कमाने वाला था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *