पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य: डॉ. संदीप

सनशाइन क्लब एवं लायंस क्लब सेनेंटियल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृहत वृक्षारोपण

क्लब सदस्यों ने ढेड़ सौ से अधिक फलदार पौधों का किया रोपण

झांसी। सनशाइन क्लब के तत्वाधान में नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के हरित प्रदेश आवाहन पर पूर्व मंत्री व वर्तमान महापौर झांसी मेयर बिहारी लाल आर्य के मुख्य आतिथ्य में जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी, पार्षद मयंक श्रीवास्तव एवं मनोज नंदिनी अग्रवाल के संयोजन में ग्वालियर रोड आयुर्वेदिक कॉलेज की बाउंड्री के पास लगभग 500 मीटर की हरित पट्टी पर डेढ़ सौ फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। विगत कई वर्षों से सनशाइन क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा हरित पट्टी पर हजारों छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया जा चुका है जो कि फल फूल रहे हैं इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव द्वारा आगे भी कई चरणों में प्लांटेशन करने एवं पॉलिथीन रहित शहर बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर क्लब सदस्य डॉ. संदीप सरावगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से ही पूजा जाता रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वृक्षों के बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण के लिए पेड़ों का होना अति आवश्यक है, इसके पश्चात सनशाइन क्लब एवं लायंस क्लब सेनेंटियल के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण का अति महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। असुरक्षित पर्यावरण धरती पर रहने वाले सभी जीवों के लिये प्राणलेवा साबित हो सकता है। अत: आवश्यक है कि पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित बनाया जाए। हरे-भरे जंगल इस बात का प्रमाण हैं कि वहाँ जलवायु मिट्टी तथा वहाँ के सभी जीव जन्तुओं में आपसी तालमेल है तथा वे स्वाभाविक जीवन-यापन कर रहे हैं। इसी ताल को बिगाड़ने का कार्य इंसान करता आया है। उसने न केवल जीव जन्तुओं के साथ अन्याय किया बल्कि जाने अनजाने स्वयं का भी अहित किया है। अब समय आ गया है कि प्रकृति बचाने का हम सभी मिलकर संकल्प लें। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय कनोडिया, अशोक अग्रवाल काका, आदित्य प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी, वीरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर तिगुनायक, आशीष सोनी पीएनबी, अमित जैन, अरुण कुमार पाठक, अमित उपाध्याय, अजय निगम, इंद्रा सिंह, सीमा गुप्ता, भावना सोनी,
अनुराधा गुप्ता, आशा अग्रवाल
रश्मि लोहिया, अंजलि निगम, भारती तिगुनायक, गिरीश अग्रवाल, मीनाअग्रवाल, अमित गुप्ता, एस के शिवानी उपस्थित रहे। अंत में कार्यकारी सचिव विनोद अग्रवाल यूको ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *