नई दिल्ली 3 जुलाई । पश्चिम बंगाल में सरकारी योजना के लाभार्थियों से कट मनी किए जाने को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं । सिलीगुड़ी गोगो माली इलाके में स्थानीय व्यापारियों में दुकान बंद कर दी ।पार्षद शर्मा के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वास्तव में इन से रिश्वत यानी कट मनी मांगी है
कट मनी एक तरह का कमीशन होता है, जो स्थानीय सरकारी परियोजनाओं या कल्याणकारी योजनाओं के लिए स्वीकृत धनराशि में से लाभार्थी को देते समय काट लेते हैं। इलके इलावा टीएमसी नेताओं पर किसी सरकारी मंजूरी देने के एवज में भी ‘कट मनी’ लेने के आरोप लगे हैं।
इससे पहले बीरभूम जिले के एक स्थानीय टीएमसी नेता ने सरकारी योजनाओं के 100 से ज्यादा लाभार्थियों को करीब 2.25 लाख रुपये वापस लौटा दिए थे। साथ में नेता ने माफी मांगते हुए आगे से ऐसा न करने का वादा भी किया।
